Ajinkya Rahane revealed that current BCC President Sourav Ganguly had asked him to join Delhi Capitals. Ajinkya Rahane played last IPL Season with Rajasthan Royals. But in Mid-season, he was removed from captaincy and Steve Smith was appointed as new captain of Rajasthan Royals. Ajinkya Rahane has joined Delhi Capitals via trade.
भारतीय टीम के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे आगामी आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएँगे। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें ट्रेड के जरिये राजस्थान रॉयल्स से अपनी टीम में शामिल किया है. रहाणे ने खुलासा किया है कि सौरव गांगुली के कहने पर उन्होंने राजस्थान रॉयल्स छोड़ने का फैसला किया। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में रहाणे ने बताया, " पिछले साल सीजन के बीच में जो कुछ भी हुआ, वो निराशाजनक था. मैंने हमेशा समझा है कि क्रिकेट एक टीम गेम है. आप किसी एक खिलाड़ी की वजह से मैच नहीं हारते हैं. अगर आप मुझे पर इल्जाम लगाते हैं तो फिर ठीक है. "
#AjinkyaRahane #SouravGanguly #SteveSmith